शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

चने के दाल के फायदे बहुत हैं

 , चने की दाल के ये  फायदे 




1 - चने की दाल आपके शरीर में आयरन की कमी को पूरा करती है और हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने में मदद करती है । इसमें मौजूद अमीनो एसिड शरीर की कोशिकाओं को मजबूत करने में मददगार है । 





2 - डायबिटीज पर नियंत्रण के लिए चने की दाल का सेवन बेहद फायदेमंद होता है । यह ग्लूकोज की अधिक मात्रा को अवशोषित करने में काफी मददगार है । सौंदर्य बढ़ाने के लिए चने की दाल का बेसन त्वचा पर लग लाभदायक होता है । 




3 - चने की दाल का सेवन कर आप कब्ज जैसी समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते हैं । इतना ही नहीं , पीलिया जैसी बीमारी में चने की दाल का सेवन बहुत फायदेमंद है । 





4 - फाइबर से भरपूर चने की दाल , कोलेस्ट्रॉल को कम कर आपका वजन कम करने में भी बेहद फायदेमंद साबित होती है । यह पाचन तंत्र के लिए भी बेहद फायदेमंद है । 





5 -  चने की दाल जिंक , कैल्शियम , प्रोटीन , फोलेट आदि से भरपूर होने के कारण आपको जरूरी ऊर्जा देती है । इसके अलावा यह पेट की समस्याओं के लिए भी फायदेमंद है ।


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...