गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

गरम दूध के फायदे

जानिए गर्म दूध के साथ गुड़ के सेवन के फायदे 



1. रोजाना गर्म दूध और गुड़ का सेवन करने से आपके शरीर से अशुद्धियां निकल जाती है । जिससे आपको कोई बीमारी नहीं होगी । 



2. अगर आप दूध के साथ चीनी का इस्तेमाल करते है तो इसकी जगह आप गुड़ का इस्तेमाल करें । ऐसा करने से आपका वजन कंट्रोल में रहेगा । 




3. अगर आपको पाचन संबधी कोई भी समस्या है तो गर्म - गर्म दूध और गुड़ का सेवन करने से आपको पेट संबंधी हर समस्या से निजात मिल जाता है । 




4. अगर रोजाना गुड़ का एक छोटा पीस अदरक के साथ मिला कर खाया जाए तो जोड़ों में मजबूती आएगी और दर्द दूर होगा । 




5. गर्म दूध और गुड़ का सेवन करने से आपकी त्वचा मुलायम होने के साथ - साथ त्वचा संबंधी समस्या नहीं होती हैं । 




6. गर्म दूध और गुड़ का सेवन करने से आपके बाल भी हेल्दी रहेंगे । 




7. गर्म दूध के साथ गुड़ का सेवन करने से आपको पीरियड के समय के दर्द से निजात मिल सकती है ।


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

जानिए ए. पी. जे. कलाम के बारे में

अच्छा खाइए स्वस्थ रहिए

उनके जीवन की वो बातें जो उनको महान और विशेष बनाती हैं|

अब्दुल कलाम आज करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं| उनके जीवन की शिक्षायें और उनकी कही हुई अदभुत बातें युवा पीढ़ी को सदा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहेंगी| आइये आज हम कलाम जी की कुछ ख़ास बातों को स्मरण करते हैं –

1. अब्दुल कलाम 15 अक्टूबर 1931 को एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुए थे| उनके पिता जैनुलाबदीन एक मल्लाह थे| कलाम जी का जीवन बेहद गरीबी और संघर्ष भरा रहा था|

2. पिता की कमाई से घर चलाना मुश्किल था इसलिए अब्दुल कलाम बचपन में सुबह अख़बार बांटने जाया करते थे इसके बाद स्कूल पढ़ने जाया करते थे| .

3. कलाम शुरुआत से ही बहुत मेहनती थे, पढाई में घंटों गहन अध्ययन करते रहते थे| .

4. उनके सबसे प्रिय विषय गणित और फिजिक्स थे, बाद में aerospace इंजीनियरिंग में उन्होंने अपना कैरियर भी बनाया .

5. Ballistic Missile और launch vehicle टेक्नोलॉजी पर महवत्पूर्ण कार्य करने और उसे सफल बनाने पर कलाम जी को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाने लगा .

6. अब्दुल कलाम को विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान की सहराना करते हुए उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न की उपाधि से नवाजा गया| .

7. अब्दुल कलाम को दुनिया भर की करीब 40 यूनिवर्सिटी ने अपनी डिग्री प्रदान दी| .

8. कलाम जी ने अपने जीवन के अनुभवों आधार बनाकर 15 पुस्तकें भी लिखीं जिनमें उन्होंने न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी से लेकर आध्यात्म तक के विषयों पर चर्चा की है| .

9. अब्दुल कलाम की आत्मकथा – “Wings of Fire: An Autobiography” सबसे पहले अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित हुई| यह इतनी लोकप्रिय हुई कि इसका 13 अलग-अलग भाषाओं में भी प्रकाशित किया गया जिनमें फ्रेंच और चाइनीस भी शामिल हैं| .

10. 2011 में “I Am Kalam” नाम की फिल्म भी कलाम जी के जीवन से प्रभावित होकर ही बनाई गयी यही जिसका निर्देशन Nila Madhab Panda ने किया था| .

11. 25 July, 2002 को अब्दुल कलाम जी को उनके विचारों और प्रतिभाओं से प्रभावित होकर भारत का राष्ट्रपति चुना गया| कलाम जी को “People’s President” के नाम से जाना जाता था| .

12. कलाम एक समय भारतीय एयर फ़ोर्स में “फाइटर पायलट” बनने से चूक गए थे| मेरिट लिस्ट में उनका नौवां नंबर आया था और वेकेंसी केवल 8 ही थीं और शुरुआत के सभी आठों लोगों को चुन लिया गया था| .


13. अब्दुल कलाम 1960 में DRDO’s Aeronautical Development Establishment से जुड़े| .

14. एक बार किसी पत्रकार ने जब कलाम जी से पूछा कि आप किस रूप में पहचाने जाना चाहते हैं – “एक राष्ट्रपति के रूप में, एक वैज्ञानिक के रूप में या एक शिक्षक के रूप में” तो कलाम जी ने कहा था कि मैं सर्वप्रथम एक “शिक्षक” के रूप में पहचाना जाना चाहता हूँ| .

15. कलाम जी की Switzerland यात्रा के बाद, Switzerland में उनकी जन्मतिथि को “विज्ञान दिवस” के रूप में मनाया जाता है| .

16. अब्दुल कलाम ने तमिल भाषा में कई कवितायेँ भी लिखी हैं और वह वीणा बजाने में भी काफी निपुण थे| .

17. अब्दुल कलाम मुस्लिम होने के बाद भी शुध्द शाकाहारी थे| .

18. कलाम साहब देश के पहले अविवाहित राष्ट्रपति और वैज्ञानिक थे| .

19. अब्दुल कलाम ने ट्विटर पर मात्र 38 लोगों को फॉलो कर रखा था जिनमें भारत के क्रिकेटर “वी वी एस लक्ष्मण” भी थे| .

20. अब्दुल कलाम जी का पूरा नाम “अबुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम” है| .

21. अब्दुल कलाम जी के नेतृत्व में ही भारत का पहला उपग्रह SLV-3 प्रक्षेरपास्त्र बनाया गया जिसका श्रेय कलाम जी को जाता है| .

22. 27 जुलाई 2015 को भारत माँ के इस सपूत का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया| भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व को उनके निधन से जो क्षति हुई है उसकी क्षतिपूर्ति करना संभव नहीं है| .



धन्यवाद्

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।



बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

पनीर के फायदे बहुत हैं

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है पनीर , जानिए  फायदे 




1 दांत और हड्डियां - पनीर का सबसे बेहतरीन लाभ है कि यह आपकी हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है साथ ही कैल्शियम और फास्फोरस का एक बढ़िया स्त्रोत भी है । रोजाना पनीर का सेवन हड्डयों की समस्या , जोड़ों में दर्द और दांत के रोगों से बचाए रखने में बेहद मददगार है । 




2 मेटाबॉलिज्म - पाचन और पाचन तंत्र के लिए मेटाबॉलिज्म का रोल बहुत महत्वपूर्ण है । पनीर में अत्यधिक मात्रा में डायट्री फाइबर होते हैं जो भोजन के पाचन में बेहद मददगार साबित होता है । यह पाचन तंत्र के सुचारू रूप से चलने के लिए बेहद फायदेमंद और महत्वपूर्ण है । 




3 कैंसर - पनीर का सबसे बड़ा लाभ यही है , इसमें कोई शक नहीं । हाल ही में हुए एक शोध में यह साबित हुआ है कि पनीर में कैंसर जनित कारणों और खतरों को कम करने की क्षमता है । पेट के कैंसर , कोलोन कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में पनीर बेहद प्रभावी साबित हुआ है । 




4 डाइबिटीज - ओमेगा 3 से भरपूर पनीर डाइबिटीज से भी बेहद प्रभावी तरीके से लड़ता है । विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि वे भी अपने डाइबिटीज रोगियों को रोजाना पनीर को डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है , कि पनीर दोनों टाइप के डाइबिटीज के लिए प्रभावी साबित होता है । 






5 तुरंत एनर्जी - दूध से बनने के कारण पनीर में भी दूध के गुणों का भंडार है , जिनमें ऊर्जा का स्त्रोत भी शामिल है । शरीर में तुरंत ऊर्जा के लिए पनीर का सेवन फायदेमंद है । बॉडी ट्रेनिंग करने वालों के लिए यह और भी फायदेमंद है ।



धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

मखाना के फायदे बहुत हैं

रोज खाएं मखाना



- अगर आप जल्द से जल्द मधुमेह को खत्म करना चाहते है और सेहत के अन्य लाभ पाना चाहते हैं , तो सुबह खाली पेट चार मखाने खाएं । इनका सेवन कुछ दिनों तक लगातार करें । 




1 आप मखाने के चार दानों का सेवन करके शुगर से हमेशा के लिए निजात पा सकते है । इसके सेवन से शरीर में इंसुलिन बनने लगता है और शुगर की मात्रा कम हो जाती है । फिर धीरे - धीरे शुगर रोग भी खत्म हो जाता है ।




 2 दिल के लिए फायदेमंद - मखाना केवल शुगर के मरीज के लिए ही नहीं बल्कि हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों में भी फायदेमंद है । इनके सेवन से दिल स्वस्थ रहता है और पाचन क्रिया भी दुरूस्त रहती है । 




3 तनाव कम - मखाने के सेवन से तनाव दूर होता है और अनिद्रा की समस्या भी दूर रहती है । रात को सोने से पहले दूध के साथ मखानों का सेवन करें और खुद फर्क महसूस करें । 





4 जोड़ों का दर्द दूर - मखाने में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है । इनका सेवन जोड़ों के दर्द , गठिया जैसे मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है ।




 5 पाचन में सुधार - मखाना एंटी - ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो सभी आयु वर्ग के लोगों को आसानी से पच जाता है । इसके अलावा फूल मखाने में एस्ट्रीजन गुण भी होते हैं जिससे यह दस्त से राहत देता है और भूख में सुधार करने के लिए मददगार है ।



धन्यवाद्

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

घी के फायदे बहुत हैं

घी के फायदे बहुत है


खाने में जरूर शामिल करें घी ,


1 मोटापा से दिलाता है राहत- कहते है कि देसी घी में मौजूद सीएलए मेटाबॉल्जिम को सही रखता है , जिससे वजन कंट्रोल होने में मदद मिलती है । गाय के घी में कोलेस्ट्रॉल नहीं पाया जाता है जो शरीर में जमे , जिद्दी फैट को पिघलाकर मेटाबोलिज्म बढ़ाने में मदद करता है ।



 2 कब्ज से दिलाता है राहत - घी के सेवन से कब्ज जैसी समस्या से राहत मिलने में फायदा होता है । आयुर्वेद के अनुसार देसी घी पित्त का शमन करता है , साथ ही शरीर से विषाक्त पदार्थ को भी बाहर निकलने में मदद करता हैं । 




3 हार्मोन को करता है संतुलित - देसी घी में विटामिन A , विटामिन K2 , विटामिन D , विटामिन E के अलावा कई पोषक तत्व मौजूद होते है । इसका सेवन अन्य लोगों के अलावा गर्भवती स्त्री और स्तनपान कराने वाली मातालाओं के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है । 




4 हड्डियां करें मजबूत - घी में भरपूर मात्रा में विटामिन K2 पाया जाता है , जो हड्डियों के लिए जरूरी तरल पदार्थ का निर्माण करने में मदद करता हैं । इसलिए घी के सेवन से हड्डियां भी मजबूत होती हैं ।






 5 त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद - घी से चेहरे की मसाज करने पर त्वचा की ड्रायनेस कम होती है और चेहरे की खोई नमी वापस आने में मदद मिलती है । इसके अलावा सिर पर भी घी की मसाज करना बालों के लिए फायदेमंद होता है । सिर पर घी की मसाज करने से बाल घने और चमकदार बनाने में मदद मिलती है ।



धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

जीरा पानी के फायदे बहुत हैं

पेट की चर्बी को कम करता है जीरे का पानी , 



 नियमित जीरे का पानी पीने से आपके शरीर से टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं । 

आप नियमित इसका सेवन करें ऐसा करने से आपका शरीर अंदर से अच्छी तरह से साफ हो जाएगा । 


जीरे के पानी में फाइबर पाया जाता है , जिससे आपको वजन कम करने में मदद मिलती है । 



इससे आपका शरीर हाइड्रेट रहता है । पेट की समस्या है , तो आपके लिए जीरे का पानी बहुत फायदेमंद है । 



इसलिए जीरे के पानी का सेवन आपको पेट से जुड़ी समस्याओं से दूर रखेगा । जीरे के पानी में एंटीऑक्सीडेंट मिनरल और विटामिन पाए जाते हैं , साथ ही कब्ज की समस्या से राहत मिलती है ।


 जीरे के पानी के रोजाना सेवन करने से आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है । कैसे बनाएं जीरे का पानी आप रात में एक ग्लास पानी में जीरा भिगोकर रख दें । 



अब सुबह इस पानी को छानकर पी सकते है । इसके अलावा अगर आप रात में जीरे को भिगोना भूल गए हैं , तो आप सुबह जीरे को गर्म पानी में उबालकर छानकर पी सकते हैं ।



धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

रविवार, 11 अक्टूबर 2020

दूध में सहद मिलाकर पीने के फायदे बहुत हैं

गजब के फायदे देता है दूध के साथ शहद ,



 इन बीमारियों को भी करेगा दूर दूध पीना सेहत के लिए फायदेमंद है


 , यह तो आप जानते ही हैं । लेकिन दूध में अगर शहद मिलाएंगे , तो कई गुना ज्यादा फायदे पाएंगे । इतना ही नहीं , सेहत की समस्याओं से भी निजात पा जाएंगे । जानिए दूध में शहद मिलाकर पीने के  फायदे 




1 रोजाना दूध के साथ शहद मिलाकर पीना , आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए लाभकारी है । यह दोनों प्रकार की क्षमताओं में इजाफा करने में सहायक है ।



 2 अगर नींद न आने या कम नींद की समस्या है , तो रातको सोते समय गर्म दूध में शहद का प्रयोग करें , इससे नींद भी बेहतर होगी और आप रिलेक्स महसूस करेंगे ।




 3 पाचन क्रिया को दुरुस्त करने के लिए दूध में शहद डालकर पीना एक बढ़िया उपाय है । इससे कब्ज की समस्या भी हल हो जाएगी ।



 4 दूध आपको प्रोटीन और कैल्शियम के अलावा कई जरूरी पोषक तत्व देता है और शहद प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है । दोनों मिलकर एक बेहतरीन सेहत विकल्प साबित होते हैं 




5 तनाव दूर करने के लिए यह बेहतरीन उपाय है । इसके अलावा हल्के गुनगुने दूध में शहद मिलाकर पीने से प्रजनन क्षमता और शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि होती है ।


धन्यवाद्

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

आमला के फायदे जानिए

सेहत और सौंदर्य के लिए अमृत है आंवला , 


जरूर जानिए ये बेहतरीन लाभ 



1 डायबिटीज के मरीजों के लिए आंवला बहुत काम की चीज है । पीड़ित व्यक्ति अगर आंवले के रस का प्रतिदिन शहद के साथ सेवन करे तो बीमारी से राहत मिलती है ।




 2 एसिडिटी की समस्या होने पर आंवला बेहद फायदेमंद होता है । आंवला का पाउडर , चीनी के साथ मिलाकर खाने या पानी में डालकर पीने से एसिडिटी से राहत मिलती है । इसके अलावा आंवले का जूस पीने से पेट की सारी समस्याओं से निजात मिलती है । 





3 पथरी की समस्या में भी आंवला कारगर उपाय साबित होता है । पथरी होने पर 40 दिन तक आंवले को सुखाकर उसका पाउडर बना लें , और उस पाउडर को प्रतिदिन मूली के रस में मिलाकर खाएं । इस प्रयोग से कुछ ही दिनों में पथरी गल जाएगी ।


 4 रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर , प्रतिदिन आंवले के रस का सेवन करना काफी लाभप्रद होता है । यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में सहायक होता है , और खून की कमी नहीं होने देता । 



5 आंखों के लिए आंवला अमृत समान है , यह आंखों की रौशनी को बढ़ाने में सहायक होता है । इसके लिए रोजाना एक चम्मच आंवला के पाउडर को शहद के साथ लेने से लाभ मिलता है और मोतियाबिंद की समस्या भी खत्म हो जाती है । 



6 बुखार से छुटकारा पाने के लिए आंवले के रस में छौंक लगाकर इसका सेवन करना चाहिए , इसके अलावा दांतों में दर्द और कैविटी होने पर आंवले के रस में थोड़ा सा कपूर मिला कर मसूड़ों पर लगाने से आराम मिलता है ।





 7 शरीर में गर्मी बढ़ जाने पर आंवल सबसे बेहतर उपाय है । आंवले के रस का सेवन या आंवले को किसी भी रूप में खाने पर यह ठंडक प्रदान करता है । हिचकी तथा उल्टी होने की पर आंवले के रस को मिश्री के साथ दिन में दो - तीन बार सेवन करने से काफी राहत मिलेगी ।


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

चने के दाल के फायदे बहुत हैं

 , चने की दाल के ये  फायदे 




1 - चने की दाल आपके शरीर में आयरन की कमी को पूरा करती है और हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने में मदद करती है । इसमें मौजूद अमीनो एसिड शरीर की कोशिकाओं को मजबूत करने में मददगार है । 





2 - डायबिटीज पर नियंत्रण के लिए चने की दाल का सेवन बेहद फायदेमंद होता है । यह ग्लूकोज की अधिक मात्रा को अवशोषित करने में काफी मददगार है । सौंदर्य बढ़ाने के लिए चने की दाल का बेसन त्वचा पर लग लाभदायक होता है । 




3 - चने की दाल का सेवन कर आप कब्ज जैसी समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते हैं । इतना ही नहीं , पीलिया जैसी बीमारी में चने की दाल का सेवन बहुत फायदेमंद है । 





4 - फाइबर से भरपूर चने की दाल , कोलेस्ट्रॉल को कम कर आपका वजन कम करने में भी बेहद फायदेमंद साबित होती है । यह पाचन तंत्र के लिए भी बेहद फायदेमंद है । 





5 -  चने की दाल जिंक , कैल्शियम , प्रोटीन , फोलेट आदि से भरपूर होने के कारण आपको जरूरी ऊर्जा देती है । इसके अलावा यह पेट की समस्याओं के लिए भी फायदेमंद है ।


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

प्याज के छिलके के फायदे बहुत हैं

प्याज के छिलकों में छिपे हैं सेहत और सौन्दर्य 




 1. बैड कोलेस्ट्राल कम करने में मदद करता है - इसके लिए आपको प्याज के छिलकों को पूरी रात पानी में भिगोकर रखना है और सुबह इस पानी को पीना है । इसका स्वाद आपको जरूर अच्छा नहीं लगेगा , इसलिए आप चाहें तो इसमें शहद या चीनी मिलाकर भी पी सकते हैं । रोजाना इसके सेवन से आपको कुछ दिनों में फर्क जरूर नजर आएगा है । 




2. त्वचा की एलर्जी से राहत दिलाएगा - यदि आपको त्वचा में किसी चीज से एलर्जी है तो आप ऊपर बताई गई विधि से ही प्याज के छिलकों का पानी बनाएं ( यानी कि रातभर प्याज के छिलकों को पानी में भिगोकर रखें और सुबह प्याज के छिलकों का पानी तैयार है ) अब इस पानी से रोजाना अपनी त्वचा साफ करें । 






3. बालों को बनाये खूबसूरत - आप बालों को चमकदार बनाने के लिए कई तरह के कंडीशनर इस्तेमाल करती हैं , तो अब से आप प्याज के छिलकों का पानी भी इस्तेमाल कर सकती हैं । इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे ।





 4. चेहरे के दाग - धब्बे हटाएं - चेहरे के दाग - धब्बे से निजात पाने के लिए आप प्याज के रसयुक्त छिलके का इस्तेमाल करें । इसके लिए आप प्याज के छिलके में हल्दी मिलाकर दाग - धब्बे वाली जगह पर लगाएं । जल्द ही आपको फर्क दिखेगा । 







5. खराब गले को ठीक करें - यदि कभी आपका गला खराब हो जाए तो आप प्याज के छिलकों को गर्म पानी में उबालें फिर इस पानी को पी लें । गले से संबंधित परेशानियों में प्याज की यह अनोखी चाय बेहद लाभकारी होगी ।



धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...