बुधवार, 12 अगस्त 2020

खुदकुशी ना करे


इलायची खाने फायदे बहुत हैं

गर्म पानी के साथ इलायची खाने के ये फायदे आपको खुश कर देंगे


 भारतीय पकवानों में डलने वाला एक महत्वपूर्ण मसाला है इलायची । 


अगर अभी तक आपको लगता था कि इलायची खाने में इस्तेमाल करने से केवल खाने की महक और स्वाद ही बढ़ता है 




, तो आप गलत सोच रहे हैं । 


इलायची का इस्तेमाल आपके भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ ही आपकी सेहत और सुंदरता को भी बढ़ा सकता है ।


 आइए जानते हैं कि कैसे 


1. यदि आपको कील - मुंहासे की समस्या रहती है तो आप नियमित रात को सोने से पहले गर्म पानी के साथ एक इलायची का सेवन करें । इससे आपकी त्वचा संबंधी समस्या दूर होगी । 



2. यदि आपको पेट से संबंधित समस्या है , आपका पेट ठीक नहीं रहता या आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते है तो इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आप इलायची का सेवन करें । इसके लिए आप सुबह खाली पेट 1 इलायची गुनगुने पानी के साथ खाएं । 



3. दिनभर की बहुत ज्यादा थकान के बाद भी अगर आपको नींद आने में परेशानी होती है तो इसका उपाय भी इलायची है । 

नींद नहीं आने की समस्या से निजात पाने के लिए आप रोजाना रात को सोने से पहले इलायची को गर्म पानी के साथ खाएं ।

 ऐसा करने से नींद भी आएगी और खर्राटे भी नहीं आएंगे ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

कृष्णा जन्माष्टमी

पुरषों की शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपचार

पुरुषों की शक्ति बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपचार


 2 चम्मच आंवला के रस में एक छोटा चम्मच सूखे आंवले का चूर्ण तथा एक चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर दिन में दो बार सेवन करना चाहिए ।


 इसके इस्तेमाल से सेक्स शक्ति धीरे - धीरे बढ़ती चली जाएगी । 

इस प्रकार की परेशानी में आंवला बहुत फायदेमंद होता है ।


 अत : प्रतिदिन रात्रि में गिलास में थोड़ा सा हुआ सुखा आंवले का चूर्ण लें और उसमें पानी भर दें ।

 सुबह उठने के बाद इस पानी में हल्दी मिलाएं एवं छानकर पीएं । 

आंवले के चूर्ण में मिश्री पीसकर मिलाएं । इसके बाद प्रतिदिन रात को सोने से पहले करीब एक चम्मच इस मिश्रित चूर्ण का सेवन करें ।


 इसके बाद थोड़ा सा पानी पीएं ।

 जिन लोगों को अत्याधिक स्वप्नदोष होने की समस्या है , 

वे प्रतिदिन आंवले का मुरब्बा खाएं ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।

रविवार, 9 अगस्त 2020

सुस्ती और थकान दूर करने का जबरजस्त घरेलू उपाय

दिनभर रहती है सुस्ती और थकान तो खाएं ये  मजेदार चीजें 




1. दही - दही में प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट्स होते है , मलाई रहीत दही का सेवन करने से आपकी थकान और सुस्ती दूर हो जाएगी । 





2. ग्रीन टी- जब ज्यादा थकान व तनाव हो तब ग्रीन टी पीने से आपको फायदा होगा । यह आपकी बॉडी को ऊर्जा देती है और एकाग्रता बढ़ाने में भी मदद करती है । 



3. सौंफ- सौंफ केवल माउथ फ्रेशनर ही नहीं है , इसमें और भी कई गुण होते है । इसमें कैल्श्यम , सोडियम , आयरन और पोटैशियम पाया जाता है जो कि आपके शरीर की सुस्ती को भगाने में मदद करता है ।




 4. चॉकलेट- यह तो आप जानते ही होंगे कि चॉकलेट खाने से मूड ठीक हो जाता है । इसमें मौजूद कोको आपके शरीर की मसल्स को रिलेक्स करता है , इस कारण चॉकलेट खाने के बाद आप तरोताजा फील करने लगते हैं । 



5. दलिया- दलिया में मौजूद कार्बोहाइड्रेट , ग्लाइकोजन के रूप में आपके शरीर में जमा हो जाता हैं । यह जमा ग्लाइकोजन धीरे - धीरे आपको पूरे दिन ऊर्जा देता रहता है ।



 6. पानी- कई बार शरीर में पानी की कमी होने से भी सुस्ती आने लगती है । ऐसे में आप ध्यान दें कि दिनभर थोड़ा - थोड़ा पानी व तरल पदार्थ जैसे जूस आदि पीते रहें ।


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

पथरी से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

पथरी की समस्या से छुटकारा पाना है ? तो अपनाएं ये घरेलू उपचार 



1 ) आम के ताजे पत्तों को छांव में सुखाएं , उसके बाद उन्हें बारीक पीस लें । अब नियमित सुबहबासी पानी के साथ उनका सेवन करें । इससे पथरी की समस्या से छुटकारा पाने मदद मिलेगी ।



 2 ) नारियल पानी नियमित रूप से पीएं , इससे भी पथरी गल के धीरे - धीरे बाहर होने में मदद मिलेगी । 


3 ) माना जाता है कि नियमित रूप से 3-4 बादाम चबा - चबाकर खाने से भी पथरी में आराम मिलता है । 



4 ) माना जाता है कि करेले का रस छाछ के साथ रोजाना पीने से भी हर तरह की पथरी सेछुटकारा पाने में मदद मिलती है ।




 5 ) चौलाई की सब्जी नियमित रूप से खाने पर भी पथरी गलकरबाहरनिकलने में मदद मिलती है

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

सेब जो आपके सेहत का ख्याल रखेगा

 , तो रोजाना खाएं सेब ... होंगे ये फायदे 



1 जिन्हें सिरदर्द , चिड़चिड़ापन , बेहोशी , उन्माद या भूलने की शिकायत हो उन्हें भोजन से पहले दो ताजा मीठे सेबों का सेवन करना चाहिए । ऐसे रोगी को साधारण चाय - कॉफी छोड़कर केवल सेब की चाय ही पीनी चाहिए ।




 2 दिल कमजोर हो या दिल की धड़कन कम या ज्यादा हो तो चांदी का वर्क लगाकर सेब के मुरब्बे का सेवन करना चाहिए । इससे मोटापा दूर होता है ।



 3 अनिद्रा के उपचार में भी सेब बहुत उपयोगी है । नींद न आती हो या एक - दो बजे नींद खुलने पर दुबारा नींद न आती हो तो रोगी को सोने से पहले एक मीठे सेब का मुरब्बा खिलाइए तथा ऊपर से गुनगुना दूध पीने को दें । इससे अच्छी नींद आएगी ।



 4 पेट के कीड़ों के निदान के लिए रोगी को प्रतिदिन दो मीठे सेब दें या प्रतिदिन एक गिलास ताजा सेब का रस दें । इससे कीड़े मर जाते हैं और मल के रास्ते निकल जाते हैं ।




 5 कब्ज दूर करने के लिए प्रतिदिन सुबह उठकर खाली पेट दो सेब चबा - चबाकर खाएँ । इससे अग्निमांद्य दूर होता है और भूख भी बढ़ जाती है ।



धन्यवाद्

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

पूरे शरीर को स्वस्थ रखने का तरीका

फेफड़ों को स्वस्थ रखना है ? तो रोज खाएं ये  चीजें


 1 विटामिन सी से भरपूर आहार : खट्टे फल जैसे- संतरा , नींबू , टमाटर , कीवी , स्ट्रॉबेरी , अंगूर , अनानास , आम आदि में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है । विटामिन सी ' से भरपूर आहार का सेवन करने से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं । ' विटामिन सी ' से भरपूर आहार में एंटीऑक्सीडेंट होते है , जो सांस लेने के बाद ऑक्सीजन को सभी अंगों तक पहुंचाने में मदद करते है । 




2 लहसुन का सेवन लहसुन का सेवन कफ को खत्म करने में सहायक होता है और अगर खाना खाने के बाद लहसुन खाया जाए तो ये छाती को साफ रखता है । लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो संक्रमण से लड़ते हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं । 



3 लाइकोपेन युक्त आहार का सेवन : ऐसे आहार का सेवन करें जो लाइकोपेन युक्त हो जैसे टमाटर , गाजर , तरबूज , पपीता , शकरकंद और हरी सब्जियां ।



 4 मुनक्का का सेवन : रोजाना भिगे हुए मुनक्का का सेवन करने से भी फेफड़े मजबूत होते हैं और बीमारियों से लड़ने की उनकी क्षमता बढ़ती है । 





5 तुलसी की पत्तियों का सेवन : अगर फेफड़ों में कफ जमा हो तो इसे खत्म करने के लिए तुलसी के सूखे पत्ते , कत्थान , कपूर और इलायची को बराबर मात्रा में पीस लें । अब इसमें नौ गुना चीनी मिलाकर पीस लें । इस मिश्रण को चुटकी भर दिन में दो बार खाएं । इससे फेफड़ों में जमा कफ खत्म होने में मदद मिलती है ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

तांबे के बर्तन में पानी पीने के बहुत चमत्कारिक फायदे

तांबे के बर्तन में पानी पीने के फायदे



 1. तांबा यानी कॉपर , सीधे तौर पर आपके शरीर में कॉपर की कमी को पूरा करता है और बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से सुरक्षा देता है .


 2. तांबे के बर्तन में रखा पानी पूरी तरह से शुद्ध माना जाता है . यह सभी डायरिया , पीलिया , डिसेंट्री और अन्य प्रकार की बीमारियों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता हैं .




 3. तांबे में एंटी - इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर में दर्द , ऐंठन और सूजन की समस्या नहीं होने देते . ऑर्थराइटिस की समस्या से निपटने में भी तांबे का पानी फायदेमंद होता 




4. पेट की सभी समस्याओं के लिए तांबे का पानी बेहद फायदेमंद होता है . प्रतिदिन इसका उपयोग करने से पेट दर्द , गैस , एसिडिटी और कब्ज जैसी परेशानियों से निजात मिल सकती है .




 5. शरीर की आंतरिक सफाई के लिए तांबे का पानी कारगर होता है . इसके अलावा यह लिवर और किडनी को स्वस्थ रखता है और किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से निपटने में तांबे के बर्तन में रखा पानी लाभप्रद होता है .


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

बीमारियो से बचना है तो इन मसालों को खाइए

इन 5 मसालों को खाएंगे तो बरसात में कई बीमारियों से बच जाएंगे , 




1 काली मिर्च - काली मिर्च आपको सर्दी , खांसी , कफ , पाचन संबंधी समस्याओं से बचा सकती है साथ ही यह म्यूकस को शरीर से बाहर निकालने में भी काफी मददगार साबित होती है । 



2 दालचीनी - दालचीनी का सेवन बारिश के मौसम इस मौसम में गला खराब होने से तो बचाएगा ही , कफ को निकालने में भी मदद करेगा । यह प्राकतिक तौर पर शरीर में गर्माहट पैदा करने में सहायक है जिससे आप सर्दी जनित समस्याओं से बच जाते हैं ।



 3 हल्दी - हल्दी इन दिनों में गर्माहट का अच्छा स्त्रोत है और यह एंटी बैक्टीरियल व एंटी फंगल गुणों से भरपूर है । गर्म दूध में हल्दी का सेवन तो अमृत के समान माना गया है ।



 4 अदरक - बारिश में अदरक वाली चाय का मजा ही कुछ और होता है । इन दिनों में इसके फायदे भी आपके लिए दुगुने होते हैं , क्योंकि यह न केवल शरीर को गर्माहट देती है बल्कि मौसम की बीमारियों से आपको बचाती है । सूखी अदरक यानि सौंठ का सेवन भी इस मौसम में लाभकारी है । 



5 लहसुन - लहसुन को भून कर खाने से सर्दी ठीक होती है , यह तो दादी मां के नुस्खों में से एक है । ऐसे कई फायदों में लहसुन से मौसमी बीमारियों का बचाव भी शामिल है ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...