1. तांबा यानी कॉपर , सीधे तौर पर आपके शरीर में कॉपर की कमी को पूरा करता है और बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से सुरक्षा देता है .
2. तांबे के बर्तन में रखा पानी पूरी तरह से शुद्ध माना जाता है . यह सभी डायरिया , पीलिया , डिसेंट्री और अन्य प्रकार की बीमारियों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता हैं .
3. तांबे में एंटी - इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर में दर्द , ऐंठन और सूजन की समस्या नहीं होने देते . ऑर्थराइटिस की समस्या से निपटने में भी तांबे का पानी फायदेमंद होता
4. पेट की सभी समस्याओं के लिए तांबे का पानी बेहद फायदेमंद होता है . प्रतिदिन इसका उपयोग करने से पेट दर्द , गैस , एसिडिटी और कब्ज जैसी परेशानियों से निजात मिल सकती है .
5. शरीर की आंतरिक सफाई के लिए तांबे का पानी कारगर होता है . इसके अलावा यह लिवर और किडनी को स्वस्थ रखता है और किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से निपटने में तांबे के बर्तन में रखा पानी लाभप्रद होता है .
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें