शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

मैथीदाने के गजब के फायदे क्या आप जानते हैं

जानिए मैथीदाने के 5 गजब के फायदे मैथीदाने का प्रयोग 

आप खाने के स्वाद को बढ़ाने में करते हैं , 

लेकिन इसके सेहत और सौंदर्य लाभ आपको हैरत में डाल देंगे । 

आइए जानते हैं इनके अनमोल गुण ।


 मैथीदाने का चूर्ण प्रतिदिन खाने से आपका वजन नियंत्रित रहता है और वसा की मात्रा धीरे - धीरे कम हो जाती है । 


इस तरह से आप अपना वजन भी कम कर सकते हैं । 

मैथीदाने का नियमित सेवन दिल की बीमारियों को भी दूर रखने में भी मदद करता है ।

 यह दिल का दौरा पड़ने की आशंका को बेहद कम कर देता है और आप अपने हृदय को रख सकते हैं बिलकुल स्वस्थ । 

मधुमेह के मरीजों के लिए मैथीदाना बहुत फायदेमंद होता है । 

इसको रोज रात में भिगोकर रखने के बाद रोज सुबह चबाकर खाने से और इसके पानी के सेवन से लाभ मिलता है । 


बालों की खूबसूरती के लिए भी मैथीदाना फायदेमंद है । इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से बालों से रूखापन गायब होता है , साथ ही बाल मजबूत बनते हैं । 


चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में भी यह मैथीदाना कुछ कम गुणवान नहीं है ।




 इसे पीसकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में चमक के साथ कसाव आता है । 


इसके अलावा रूखी त्वचा वालों के लिए यह बहुत लाभप्रद है , क्योंकि यह त्वचा को नमी प्रदान करता है ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...