रविवार, 14 जून 2020

Know about the miraculous properties of turmeric

Know the miraculous properties of turmeric



 turmeric -




 Properties mine Turmeric has pain relieving properties.



 It is also used in Ayurveda and Chinese medicine as an anti-inflammatory medicine.



 Curcumin, a special compound found in turmeric, has pain-sucking properties.



 It is also beneficial for heart health.



 Most people drink turmeric with hot milk.



 Turmeric paste is also applied on the painful area.


 Thank you

 Please share if you like the information

हल्दी के चमत्कारी गुण

हल्दी के चमत्कारी गुण के बारे में जानिए


हल्दी - 



गुणों की खान हल्दी में दर्द निवारक गुण होते हैं । 


एंटी इंफ्लामेट्री दवा के रुप में इसे आयुर्वेद और चाइनीज मेडिसीन में भी इस्तेमाल किया जाता है ।


 हल्दी में पाए जाने वाले खास कंपाउड Curcumin में दर्द को चूसने वाले गुण होते हैं ।


 यह दिल की सेहत के लिए भी गुणकारी है ।


 हल्दी को सबसे ज्यादा लोग गर्म दूध में डालकर पीते हैं ।


 दर्द वाले स्थान पर हल्दी का लेप भी लगाया जाता है ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

corona Home remedies to avoid cold and cough

Corona and home remedies to relieve cold and cough




 Drink lukewarm water regularly as it helps you in fighting common cold, cough and sore throat.



 Warm water reduces the swelling in the throat and helps to replenish the amount of fluid lost in the body and remove the infection from the body.


 Cut a small amount of ginger and extract its juice.  Also, roast some corns of black pepper and give it a powder form.



 Mix ginger juice, chilli powder, a little turmeric and a little honey and make a thick paste.  Now give it a small circular shape so that it can hold the shape of toffee.




 Put it in your mouth and keep sucking it for about 10 to 15 minutes.  Repeat this process two to three times a day to get relief.



 Milk and turmeric are one of the most effective remedies for cold and cough.  For this heat the milk and mix turmeric powder in it.


 It also proves to be a cure for cough.


 Thank you

 Please share if you like the information

corona और सर्दी खांसी से बचने के लिए घरेलू उपाय

 Corona और सर्दी एवं खांसी को दूर भगाने के घरेलू उपाय



नियमित रूप से गुनगुने पानी का सेवन करें क्योंकि यह सामान्य सर्दी , खांसी एवं गले की खराश से लड़ने में आपकी सहायता करता है ।


 गर्म पानी गले में सूजन को कम करता है एवं शरीर में खोये हुए द्रव्यों की मात्रा की पूर्ति करने एवं शरीर से संक्रमण बाहर निकालने में मदद करता है ।

 थोड़ी सी मात्रा में अदरक को काटें एवं इसका रस निकालें । इसके अलावा , काली मिर्च के कुछ कॉर्न्स ( corns ) को भूनकर इसे पाउडर का रूप दे दें ।


 अदरक के रस , मिर्च के पाउडर , थोड़ी सी हल्दी एवं थोड़े से शहद को मिश्रित करें एवं इससे एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं । अब इसे छोटा गोलाकार आकार दें जिससे ये टॉफ़ी ( toffee ) का आकार धारण कर सके ।



 इसे अपने मुंह में डालें एवं करीब 10 से 15 मिनट तक इसे चूसते रहें । राहत प्राप्त करने के लिए इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार दोहराएं ।


 दूध और हल्दी सर्दी और खांसी के सबसे असरदार इलाजों में से एक है । इसके लिए दूध को गर्म करें और इसमें हल्दी का पाउडर मिश्रित करें ।

 यह खांसी का भी रामबाण इलाज साबित होता है ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

तुलसी के चमत्कारी फायदे

दूध में तुलसी मिलाइए चमत्कारी फायदे

जानिए दूध में तुलसी डालकर पीने के सेहत लाभ

 1 दमा के मरीजों के लिए यह उपाय फायदेमंद है । खास तौर से मौसम में बदलाव होने पर होने वाली सांस संबंधी समस्याओं से बचने के लिए दूध और तुलसी का यह मिश्रण बेहद लाभकारी होता है । 


2 सिर में दर्द या माइग्रेन की समस्या होने पर यह उपाय आपको रोहत देगा । जब भी माइग्रेन का दर्द हो आप इसे पी सकते हैं , रोजाना इसका सेवन करने से आपकी समस्या भी खत्म हो सकती है ।

 3 तनाव अगर आपके जीवन का भी अभिन्न अंग बन गया है , तो दूध में तुलसी के पत्तों को उबालकर पिएं , आपका तनाव दूर होगा और धीरे - धीरे तनाव की समस्या ही समाप्त हो जाएगी । 


4 हृदय की समस्याओं में भी यह लाभदायक है । सुबह खाली पेट इस दूध को पीने से हृदय संबंधी रोगों में लाभ पाया जा सकता है । इसके अलावा यह किडनी में होने वाली पथरी के लिए भी अच्छा उपचार है ।


 5 तुलसी में कैंसर कोशिकाओं से लड़ने का गुण होता है , अत : इसका सेवन आपको कैंसर से बचा सकता है । इसके अलावा सर्दी के कारण होने वाली सेहत समस्याओं में भी यह कारगर उपाय साबित होगा ।

धन्यवाद् जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।

गुरुवार, 11 जून 2020

महाराष्ट्रीयन सेव भाजी कैसे बनाए

महाराष्ट्रीयन सेव भाजी

सामग्री : " .

 दो कप मोटे बेसन के सेव तेल 1 कप दो प्याज़ कटी हुई दो टमाटर कटे काढ़ा मसाला ( गरम मसाला ) एक चम्मच हल्दी एक चम्मच धनिया पाउडर एक चम्मच मिर्ची पाउडर एक चम्मच सूखा नारियल का टुकड़ा छोटा सा

 • नमक स्वादानुसार अदरक का टुकड़ा . . . . लहसुन एक पोत जीरा एक चम्मच 

• दो हरि मिर्च कटी हुई हरा धनिया कटा हुआ थोड़ा . ॥

 विधि : "

 . 2 कटी हुई प्याज़ को 2 चम्मच गरम तेल में भूनें 

• 1/4 कप सूखे नारियल के टुकड़े डालकर सुनहरा होने तक भूनें

• 2-3 सुखी लाल मिरचें और 8-10 लहसुन की कलियाँ डालें 1 बड़ा चम्मच अदरक और 3-4 हरी मिरचें डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं मसाले को मिक्सर जार में डालें ,

 1 बड़ा चम्मच जीरा डालें 2 कटे हुए टमाटर और मुठ्ठीभर हरा धनिया डालकर पीस लें 1/2 कप गरम तेल में पिसे मसाले को भून लें . 

1 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच धनिया पाउडर डालें

 • 1 चम्मच लाल मिर्च और 1 चम्मच गोडा मसाला पाउडर डालकर भूनें

 • 1/4 कप पानी डालकर तेल छूटने तक पकाएं • 2-3 कप गरम पानी डालें

स्वादानुसार नमक और 2 कप मोटी बेसन की सेव डालें , ढककर 5-7 मिनट तक पकाएं मुठ्ठीभर कटा हरा धनिया डालें 

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

रतलच्या घर्या कैसे बनाए

रातलच्या घार्या

सामग्री : " . 

4 बड़ी शकरकंदी उबली हुई 50 ग्राम गुड़ एक टुकड़ा सूखा हुआ अदरक . 

एक चम्मच सौंफ 1 कप आटा घी आवश्यकतानुसार चुटकी भर नमक ॥

 विधि : " 

. उबली हुई शकरकंदियों का छिल्का उतार लें और इसमें गुड़ , सूखे अदरक का पाउडर और सौंफ मिलाएं . 

. अब इसमें आटा और नमक मिलाकर इसे अच्छी तरह से गूंद लें और 5 मिनट के लिए अलग रख दें . 

( पानी का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें ) . तय समय के बाद गूंदे हुए आटे की लोइयां बना लें और रोटियां बेल लें 

. अब मीडियम आंच में तवा गर्म होने के लिए रखें . जब तवा गर्म हो जाए तो इसमें रोटी डालें .

दोनों साइड घी लगाएं और रोटी ( घा ) को पूरी तरह से सेक लें . 
• इसी तरह बाकी की लोइयों से भी रोटियां सेक लें . रतलाच्या घर्या तैयार है 

. इसे अचार के साथ सर्व करें .
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

दडा़पे पोहा कैस बनाऐ

दडा़पे पोहे

सामग्री : . . . . " . 

2 कप पोहा एक प्याज , बारीक काट लें एक हरी मिर्च , काट लें 
• एक मुट्ठी धनियापत्ती , बारीक कटी हुई एक कप नारियल पानी एक कप कच्ची नारियल , कद्दूकस कर लें आधा कप मूंगफली एक बड़ा चम्मच चीनी
 • स्वादानुसार नमक 2 बड़ा चम्मच तेल एक छोटा चम्मच राई • चुटकीभर हींग 4-5 करी पत्ता 
• एक नींबू 2 बाउल एक कड़ाही .

 विधि : " 

• एक बर्तन में पोहा डालें और इसमें नारियल पानी डालें . इसे भिगोकर अलग रख दें .

• एक दूसरे बर्तन बाउल में प्याज , हरी मिर्च , धनियापत्ती डालकर मिलाएं . . इसमें नमक , चीनी और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाकर रखें . . तय समय बाद कड़ाही में तेल डालकर गरम होने के लिए रखें . जब तेल गरम हो जाए तो इसमें राई डालकर तड़काएं . 

• जब राई तड़क जाए तो इसमें हींग और मूंगफली डालकर कुछ देर तक भूनें . 
• इसके बाद इसमें करी पत्ता डालें फिर तैयार तड़के को पोहा पर डालकर मिक्स करें . 
• पोहे में प्याज , हरी मिर्च और थोड़ी - सी धनियापत्ती डालकर मिलाएं . 

पोहे को कद्दूकस किए नारियल से गार्निश कर नींबू के अचार के साथ खाएं या सर्व करें .
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

महाराष्ट्रीयन आलू भूजने कैसे बनाए

महाराष्ट्रीयन आलू भूजन

सामग्री : 

2 आलू , छिलके के साथ गोल काटे 2 प्याज , बारीक कटे हुए

 • 1 हरी मिर्च , बारीक कटी हुई
 • 1 छोटा चमच्च अदरक लहसुन का पेस्ट 
.1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
 • 1 छोटा चमच्च सांबर पाउडर नमक , स्वाद अनुसार 
• तेल , प्रयोग अनुसार . 


विधि : "

 . महाराष्ट्रियन आलू भूजने को बनाने के लिए , एक बड़े कटोरे में आलू के अलावा सारी सामग्री मिला ले . 

• इन सारे मसलो को अपने हाथो से अच्छी तरह मिला ले . आपकी सब्ज़ी के लिए पेस्ट तैयार है .

 • एक सॉसपैन को गरम कर ले और उसमे ये मसाला डाले । इस मसाले को तेज आंच पर 2 से 3 मिनट के लिए पकाये ।

. • 2 से 3 मिनट के बाद इसमें कटे हुए आलू मिलाये और तब तक पकाये जब तक आलू अच्छी तरह से पक ना जाए . पकने के बाद गैस से हटाये और गरमा गरम परोसे । 

महाराष्ट्रियन आलू भूजने को दाल तड़का , चावल और रोटी के साथ दिन या रात के खाने के लिए परोसे .
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

गाजर बड़ी कैसे बनाए

गाजर बड़ी

सामग्री : . 

" वडी के लिए 
2 कप गाजर , कस ले
 • 1-1 / 2 कप बेसन 
1/2 कप गेहूं का आटा , 
 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
 • 1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर 
1 छोटा चमच्च जीरा पाउडर 
2 बड़े चमच्च दही
 1 छोटा चमच्च तेल 
1 बड़े चमच्च निम्बू का रस 
1 छोटा चमच्च शक्कर 
• नमक , स्वाद अनुसार 
तड़के के लिए
 • 2 छोटे चमच्च तेल 
• 2 छोटे चमच्च तिल ( सफ़ेद ) 1 छोटा चमच्च राइ
 • 1/2 छोटा चमच्च जीरा 
• 1/4 छोटा चमच्च हींग 
• 1 टहनी कढ़ी पत्ता 1 हरी मिर्च , बारीक काट ले .


विधि : "

 • गाजर वडी बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को धो कर छिल ले . छिलने के बाद गाजर को कस ले और एक बाउल में निकाल ले . 1


 • इसी बाउल में बेसन , गेहूं का आटा , लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर , जीरा पाउडर डाले और थोड़ा पानी डालकर गुंद ले . नरम आटा गुंदे । .

 वडी बनाने के लिए , आटे पर थोड़ा पानी छिड़के । थोड़ा सा मिश्रण अपने हाथ में ले और गोल गोल सिलिंडर जैसे रोल बना ले ।

 • एक सॉसपैन में प्रयोग अनुसार पानी उबलने के लिए रख दे . इसमें वडी डाले और 15 से 20 मिनट के लिए तेज आंच पर पकाए । पक जाने के बाद , वडी निकाले और ठंडा होने के लिए लग से रख ले . ठंडा होने के बाद छोटा छोटा काट ले . 

• अब तड़के के लिए , एक कढ़ाई में 2 छोटे चमच्च तेल गरम करें । इसमें राइ , जीरा डाले और तड़कने दे .

इसके बाद इसमें हींग , कढ़ी पत्ता , हरी मिर्च , तिल डाले और 30 सेकण्ड्स के लिए पका ले 
. इसमें वडी डाले और अच्छी तरह से मिला ले . परोसे । गाजर वडी रेसिपी को शाम के नाश्ते के लिए मसाला चाय या अदरक चाय के साथ परोसे । 

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...