मंगलवार, 9 जून 2020

राजगिरा की खीर कैसे बनाए

राजगिरा की खीर

सामग्री : 

• एक कप राजगिरा या रामदाना
 • 2 कप दूध • 10 से 15 काजू कटे हुए
 • एक छोटा चम्मच इलायची पाउडर ' स्वादानुसार चीनी 

विधि :

 • राजगिरा या रामदाने बारीक छलनी में डालकर पानी से अच्छी तरह धो लें . 
• अब बर्तन में दूध और आधा कप पानी डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रखें . जब दूध में उबाल आ जाए तो गैस धीमी करके दूध में राजगिरा डालकर पकाएं . 
• राजगिरा नर्म होकर पक जाएं तो इसमें काजू और चीनी डालकर 5 मिनट मध्यम आंच पर पकाएं .
 • इसके बाद खीर में इलायची पाउडर डालकर 2 मिनट तेज आंच पर पकाएं .
 • अब गैस बंद कर दें . लीजिए तैयार है राजगिरा की खीर . इसे कटे हुए मेवों से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...