मंगलवार, 9 जून 2020

साबूदाना की थालीपीठ कैसे बनाए

साबूदाना की थालीपीठ

सामग्री :

 • 1 कप साबूदाना
 • 2 बड़े आलू उबले और मैस करे हुए 
• 1 / 2 कप भूने और दरदरे पिसे मूंगफली के दाने 
• 1 / 2 चम्मच जीरा पाउडर
 • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
 • 2 बड़े चम्मच हरी धनिया बारीक कटी हुई
 • 1 चम्मच नीबू का रस 
• 1 छोटा चम्मच अदरक कद्दूकस करा हुआ
 • सेंधा नमक ( रॉक साल्ट ) स्वादानुसार 
• घी सकने के लिए विधि : • साबूदाना को साफ करके अच्छे से पानी से तब तक धोये जबतक साफ पानी न आने लगे और साबूदाने का सारा पाउडर बह जाये . ' धुले हुए साबूदाने को 4-5 घंटे या फिर रातभर के लिए भीगा के रख दे . 
• भीगे हुए साबूदाने में मैश करा हुआ आलू , दरदरी पिसी मूंगफली , हरी मिर्च , हरी धनिया , अदरक , जीरा पाउडर , नमक , मिला के आटे की तरह गूंथ ले .
फिर उसके नीबू के आकार के टुकड़े कर ले . 
• अब दो प्लास्टिक सीट ले ले . उस के ऊपर थोडा घी लगा ले . अब एक टुकड़ा लेकर उसके बीच में रखे फिर दूसरी प्लास्टिक सीट से ढक दे . और हाथ से या फिर बेलन से बेल के गोल आकार का बना ले .
 • अब एक तवा या पैन गरम करे उसके ऊपर थोडा तेल लगा के चिकना करले .
 • फिर बेला हुआ थालीपीठ सावधानी से उठा के तवे के ऊपर डाल दे .
 • एक तरफ सिंकने के बाद दूसरी तरफ से पलट के सेक ले किनारे से थोडा तेल डाल के कुरकुरा होने तक सेक ले .
 • इसी तरह से सारे थालीपीठ बना ले . 
• गरम गरम थालीपीठ हरी चटनी या रायते के साथ परोसे .
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...