गुरुवार, 4 जून 2020

आलू पोहा कैसे बनाए

आलू पोहा 

 सामग्री : 
• पोहा- 2 कप 
• आलू- 2 उबले हुए 
• प्याज -1 
• अदरक पेस्टी- 1/2 चम्म च
 • हरी मिर्च पेस्ट - 1 चम्मच
 • चीनी- 1 चम्म - च नमक- स्वादअनुसार
 • नींबू रस- 1 चम्मनच 
• राई -1 चम्मचच 
• हींग- चुटकीभर 
• धनिया पत्ती -2 चम्मच तेल- 1 चम्म च

विधि : 

• पोहे को धो कर कुछ देर पानी निथार कर रख दें ।
 • पैन में तेल गरम करें और उसमें राई और हींग डालें ।
 • जैसे ही राई तड़कने लगे तभी कटी हुई प्याज डाल कर उसे 5 मिनट तक पकने दें ।
 • फिर उसमें अदरक और हरी मिर्च पेस्टी डालें । 
• इसे कुछ मिनट इसे पकाने के बाद इसमें उबले आलू डडालिये और मध्यसम आंच पर 4-5 मिनट पकाएं । 
• अब इसमें पोहा , नमक , नींबू और चीनी डालें । 
• मिक्सम कर के पांच मिनट तक पकाएं और कटी हरी धनिया छिड़के ।
 • आंच बंद कर दें और गरमा गरम पोहा सर्व करें ।
धन्यवाद्
कमेंट करके जरूर बताए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...