मंगलवार, 9 जून 2020

केले की खिचड़ी कैसे बनाए

केले की खिचड़ी

सामग्री : . 

" • आधा दर्जन कच्चे केले 
, • 2 चम्मच राजगिरा आटा , 
• मूंगफली दाने 100 ग्राम , 
जीरा 1 चम्मच , शक्कर 1 चम्मच ,
 • काली मिर्च 5-7 बारीक पिसी हुई ,
 हरी मिर्च 4-5 बारीक कटी हुई , हरा धनिया ,
 • बड़ा आधा चम्मच घी , नींबू , सेंधा नमक आवश्यकतानुसार । 

 विधिः " 

सर्वप्रथम मूंगफली दाने को सेंक कर दरदरा पीस लें । कच्चे केले को हल्के उबाल कर छील लें और छोटे - छोटे टुकड़ों में काट लें । . अब कड़ाही में आधा चम्मच घी लेकर जीरा फ्राई करें एवं हरी मिर्च और केले के पीसेस डाल दें । 
इसे थोड़ी देर पकने दें ।
अब इसमें दरदरी पिसी मूंगफली डाल दें और उपरोक्त सारा मसाला डालकर धीमी आंच पर पांच मिनट पकने दें । 
• लीजिए तैयार है कच्चे केले से बनी लजीज फलाहारी खिचड़ी । ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया बुरकाकर मिलाएं और नींबू के साथ पेश करें ।
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...